ओमीक्रान के बढ़ते खतरे के बीच राज्यों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। वहीं पीएम मोदी ने 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाए जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुट गया है। जिले में ऐसे करीब 60 हजार बच्चे हैं। इन्हें स्कूलों में ही वैक्सीन लगाने की तैयारी है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के बीच निर्धारित 60 हजार बच्चों को वैक्सीन स्कूल स्तर पर लगाने की चर्चा हुई है। इसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम उतारी जाएगी। इसमें डाक्टर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट आदि स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य टीमें भी लगाई जाएंगी। तीन जनवरी को शुरू हो रहे अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग अब प्रशिक्षण देने की तैयारी में है। वहीं 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाई जानी है। इसमें करीब 20 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स और 14 हजार हेल्थकेयर वर्कर्स हैं।
Shop the best Marc Jacobs sales now at the marc jacobs outlet.
Find high-quality fashion at Z SUPPLY Clothing.
Shop now for trendy fashion at joie clothing.
Discover exclusive collections at stussy jeans.
Upgrade your wardrobe with the latest from agolde jeans.
Shop and save on Marc Jacobs essentials at the marc jacobs outlet.
Upgrade your style with chic fashion from DL1961 denim.
Find high-quality fashion at roxy clothing.
Find high-quality fashion at lucky brand store.
Shop the latest trends at ag jeans.
Discover unique styles at isabel marant outlet.