नाबार्ड उत्तराखंड के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने आईटी पार्क स्थित कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। वेतन बढ़ोतरी की मांग पूरी नहीं होने पर संसद घेराव की चेतावनी दी।
नाबार्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कहा कि वेतन संशोधन नवंबर 2017 से लंबित है। इस संबंध में अधिकारी और कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने नाबार्ड प्रबंधन से कई बार पत्राचार किया, परंतु अभी तक मामला लंबित है। पिछले साढ़े चार वर्षों के दौरान महगांई कई गुणा बढ़ गई है। ऐसे में वेतनवृद्धि समय से नहीं मिलने के चलते अधिकारियों और कर्मचारियों का धैर्य समाप्त हो रहा है। नाबार्ड के अखिल भारतीय अधिकारी और कर्मचारी एसोसिएशन ने प्रंबधन से मांग पूरी करने के लिए दोपहर के समय कार्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया। 23 जून को भी इस संबध में प्रदर्शन किया गया था। एसोसिएशन ने कहा कि यदि वेतनवद्धि पर कोई फैसला जल्द नहीं लिया गया तो पूरे भारत वर्ष से नाबार्ड के अधिकारी और कर्मचारी 26 व 27 जुलाई संसद का घेराव करेंगे।
Excellent write-up