बारिश के बीच अग्निवीर भर्ती रैली को जुटे युवा, मैदान सूखा तो शुरू हुई दौड़

उत्तराखंड नैनीताल

रानीखेत: उत्तराखंड में पिछले दो दिनों से बारिश का दौरा जारी है। इसी बीच आयोजित अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। शनिवार को रानीखेत में हजारों युवा जुटे।

बारिश से दौड़ में देरी
कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय में अग्निवीर भर्ती रैली में बारिश बाधा बन गई। मध्यरात्रि से तड़के तक मूसलधार वर्षा से व्यवधान पहुंचा। इससे दौड़ भी तय समय से काफी विलंब से शुरू हो सकी।

पहले दिन ट्रेडमैन पद के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान अग्निवीर सैनिक बनने के लिए जोर लगा रहे हैं।

रात में ही पहुंचे युवा

अग्निवीर भर्ती रैली के लिए केआरसी मुख्यालय में देर रात तक युवाओं का पहुंचना जारी था। चारों जनपदों के नौजवान मध्यरात्रि 12 बजे बाद ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के बाहर लाइन में खड़े होने शुरू हो गए थे।

कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने को कोतवाल नासिर हुसैन मय फोर्स मुस्तैद रहे।

मैदान सूखने का इंतजार
मूसलधार बारिश के बावजूद युवा जोश कम न पड़ा। मैदान गीला होने के कारण दौड़ देर से शुरू हुई। पहले दिन ट्रेडमैन पद के लिए प्रीहाइट टेस्ट के बाद दो हजार से ज्यादा युवाओं को दौड़ के लिए पास किया गया। इसमें सफल नौजवान अभिलेखों की जांच के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा व मेडिकल में भाग्य आजमाएंगे।

इतनों ने कराया पंजीकरण

पूरे प्रदेश में 108906 जबकि रानीखेत में भर्ती के लिए 30684 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट जयकिशन के निर्देशन में नायब तहसीलदार की अगुआई वाला उडऩदस्ता दल निगरानी में जुटा है। रविवार यानि 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले की सभी तहसीलों के नौजवान तकनीकी एंड क्लर्क पद के लिए दौड़ में हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *