सात अक्‍टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून : उत्‍तराखंड में आगामी सात अक्‍टूबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सात अक्‍टूबर को प्रदेश के आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर मौसम विभाग ने एडवायजरी जारी की है।

ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह
पहाड़ी इलाकों में सफर करने वालों और ट्रेकिंग पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्‍वर, पौढ़ी गढ़वाल, अल्‍मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

मंगलवार को देहरादून में दोपहर बाद बदला मौसम
वहीं इससे पहले मौसम विभाग ने पांच और छह अक्‍टूबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मंगलवार चार अक्‍टूबर को देहरादून में अचानक मौसम बदल गया और चटख धूप के बाद बादल छा गए। इससे पहले सुबह भी देहरादून में हल्‍के बादल छाए थे, जिसके बाद धूप खिल आई थी। लेकिन दोपहर बाद बादल छा गए।

5 thoughts on “सात अक्‍टूबर को आठ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की एडवायजरी

  1. In women with Stage I cancer that plan to become pregnant, doctors may remove a cone-shaped piece of cervical tissue.
    Read your prescription label carefully when you https://cilisfastmed.com/ cialis medication can be as simple as checking review sites.
    Respect the dry mouth, however: it does serve a purpose.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *