कड़ाके की ठंड के कारण प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
कड़ाके की ठंड के कारण प्रभारी जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने कक्षा एक से 12 तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार और बृहस्पतिवार को अवकाश घोषित कर दिया है।
विस्तार
ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में शीतलहर का कहर जारी है। इससे जल्द निजात की कोई उम्मीद नहीं है। क्योंकि, मौसम विभाग ने दोनों जिलों में अगले 48 घंटे के लिए शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार जिलों में जबरदस्त ठंड पड़ने के साथ ही कोहरे की संभावना है।
ऐसे में शासन, जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है कि दोनों जिलों में रैन बसेरों की पर्याप्त व्यवस्था करने के साथ ही अधिक से अधिक अलाव जलाए जाएं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि लंबे समय तक ठंड में बाहर न रहे। ऊधमसिंहनगर के पंतनगर में जहां मंगलवार को दिन में अधिकतम तापमान गिरकर 11.5 डिग्री पहुंच गया, जो सामान्य से आठ डिग्री कम था।
वहीं, हरिद्वार के रुड़की में अधिकतम तापमान 12 डिग्री रहा। दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट के चलते इन शहरों में लोगों को जबरदस्त शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सोमवार रात को न्यूनतम तापमान पंतनगर में 5.2 और रुड़की में 7.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।
चकराता में शून्य पर पहुंचा पारा
Thanks for being such an inspiration. Google What Is Cryptocurrency
Your blog always puts a smile on my face and makes me feel better about the world Thank you for being a source of light and positivity
항상 최신 정보를 업데이트해주셔서 믿음이 가요! 방문하다 먹튀레이더