लैंसडोन वन प्रभाग ने जंगल की जमीन से हटाया धार्मिक अतिक्रमण, 60 वर्ष पुरानी मजार तोड़ी

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल

Kotdwar News: Lansdowne Forest Division removes religious encroachment from forest land

उत्तराखंड में जंगल की जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवायिस्रोत की आरक्षित वन भूमि पर करीब 60 वर्ष पुरानी मजार को ध्वस्त किया। बता दें कि विगत 18 वर्षों से मोहम्मद हनीफ यहां पीर बाबा गयासुदीन औलाये करीम शाह की मजार की देखभाल कर रहा था।

कांग्रेस ने जताया विरोध
वहीं, सरकारी संपत्ति पर धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में कांग्रेस के विधायक डीएम से मिले। यहां उन्होंने धार्मिक स्थल तोड़ने पर विरोध जताया।

रानीपोखरी में तोड़ी मजार
देहरादून के रानीपोखरी में घमंडपुर मार्ग पर 2005- 06 में बनी पक्की बड़ी मजार पर भी सिंचाई विभाग ने जेसीबी चलाई। पुलिस प्रशासन व संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।