ऑनलाइन कमाई के झांसे में युवती ने 18 लाख गंवाए

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून। ऑनलाइन सोशल मीडिया चैनल पर कंपनियों के सेल्स प्रमोशन का झांसा देकर 18.11 लाख रूपये ठग लिए गए। साइबर धोखधड़ी मौसम विज्ञान केंद्र आवासीय परिसर निवासी युवती के साथ हुई। उनकी तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन देहरादून में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

साइबर धोखाधड़ी प्रियंका नेगी केयर आॅफ गौरव नेगी निवासी मौसम केंद्र आवासीय परिसर, मोहकमपुर के साथ हुई। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी तहरीर में कहा कि 13 जून को उनके व्हाट्सएप पर एक अंजाम नंबर से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली ने खुद को अंकिता पंवार और ब्रैंडलूम डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा बताया। बताया कि वह सोशल नेटवर्क पर सेल्स और प्रमोशन का काम करते हैं। जिसके लिए टास्क देहर कमाई की जाती है। पीड़िता झांसे में आ गई। वह मैसेज में बताए अनुसार करती गई। उसे टेलिग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद वोटर आईडी कार्ड और ईमेल मांगा गया। उसके जरिए आरोपियों ने अपनी वेबसाइट पर पीड़िता की प्रोफाइल बनाई गई। उस पर मोटा लाभ दिखाया गया। इस तरह झांसे में लेकर अलग-अलग टास्क के जरिए आरोपियों ने पीड़िता से अपने दिए बैंक खाते में कुल 18.11 लाख रूपये जमा करवा लिए। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।