Tuesday, December 03, 2024

Pushpanjali Flat Fraud Case: अब ईडी कोर्ट में भी चलेगा मुकदमा, ऐसे हुई थी 30 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी

उत्तराखंड

उत्तराखंड में पुष्पांजलि बिल्डर की धोखाधड़ी प्रकरण में अब ईडी की स्पेशल कोर्ट में भी मुकदमा चलेगा। पुष्पांजलि रियलम्स बिल्डर पर कई निवेशकों ने फ्लैट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। जिस पर डालनवाला थाने में पुष्पांजलि बिल्डर कंपनी के मालिक दीपक मित्तल उसकी पत्नी राखी मित्तल राजपाल वालिया आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

<img src="data:;base64,” alt=”” aria-hidden=”true” />

HIGHLIGHTS

  1. पुष्पांजलि ग्रुप के मालिक निवेशकों के करोड़ों रुपये हड़पकर है फरार
  2. अभियोजन शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया

देहरादून। पुष्पांजलि बिल्डर की धोखाधड़ी प्रकरण में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कोर्ट में भी मुकदमा चलेगा। अभियोजन शिकायत का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है। ईडी की चार्जशीट में 30 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की पुष्टि हुई है। बिल्डर की ओर से निवेशकों की हड़पी गई इस रकम के बराबर संपत्ति ईडी पहले ही अटैच कर चुकी है।

10 मुकदमे हो चुके हैं दर्ज

पुष्पांजलि रियलम्स बिल्डर पर कई निवेशकों ने फ्लैट खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे। जिस पर डालनवाला थाने में पुष्पांजलि बिल्डर कंपनी के मालिक दीपक मित्तल, उसकी पत्नी राखी मित्तल, राजपाल वालिया आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस को उक्त आरोपितों के विरुद्ध कई और शिकायतें भी प्राप्त हुईं। जिस पर राजपुर और डालनवाला थाने में अब तक 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

मुख्य आरोपित दीपक मित्तल तब विदेश में था और निवेशकों की रकम लौटाने का वादा कर रहा था। भारत आते ही आरोपित गिरफ्तारी के विरुद्ध कोर्ट से स्टे आर्डर ले आया। इसके बाद आरोपित ने निवेशकों की रकम नहीं लौटाई और पत्नी राखी के साथ दुबई में छिप गया। पुलिस ने उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की।

स्पेशल ईडी कोर्ट में भी मुकदमा

इसी दौरान ग्रुप के निदेशक राजपाल वालिया और उसकी पत्नी शैफाली वालिया उत्तराखंड में गिरफ्तार कर लिए गए और उन्हें जेल भेज दिया गया। ईडी से मिली जानकारी के अनुसार आरोपितों ने फ्लैट की एडवांस बुकिंग के नाम पर निवेशकों से रकम ली और अन्य मदों में पैसा खर्च कर दिया। इसमें निवेशकों का 31.15 करोड़ रुपये शामिल है। अब आरोपितों के खिलाफ स्पेशल ईडी कोर्ट में भी मुकदमा चलाया जा रहा है।