रुड़की : कलियर में जियारत करने के लिए आया मुरादाबाद का जायरीन गंग नहर में लापता हो गया है। युवक की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के भोजपुरा थाना अंतर्गत सिरसमगोड गांव निवासी आदिल अपने साथियों के साथ दरगाह पिरान कलियर में जियारत करने आया था। जियारत करने के बाद शुक्रवार की सुबह वह गंग नहर में स्नान कर रहा था।
इस दौरान गंग नहर पटरी से उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। कुछ ही देर में वह लापता हो गया। सूचना पाकर पुलिस और स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। युवक की तलाश की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चला है।