सड़क के लिए धरने पर बैठे कांग्रेस विधायक मयूख महर को सीएम ने किया फोन, बोले जारी हो रहा है बजट

उत्तराखंड पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ के अशोकनगर- बेलतड़ी मार्ग निर्माण के लिए सात दिनों से चल रहा था धरना

पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ में अशोकनगर-बेलतड़ी मार्ग  पर एक किमी सड़क निर्माण के लिए सात दिनों से चल रहे धरने का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान लिया। सीएम ने कांग्रेस विधायक मयूख महर को फोन कर आज ही सड़क के लिए धनराशि आवंटन का आश्वासन दिया। सीएम के सड़क मामले को संज्ञान में लेने और फोन करने पर विधायक मयूख महर के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन समाप्त हो गया।

बीते एक नवंबर से विधायक मयूख महर के नेतृत्व में अशोकनगर -बेलतड़ी मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर लोनिवि कार्यालय परिसर में धरना चल रहा है। इस मांग को लेकर बीते दिनों विधायक सहित ग्रामीणों ने शरदोत्सव के उद्घाटन के लिए पिथौरागढ़ आने पर हैलीकॉप्टर नहीं उतरने देने की धमकी तक दी थी।

आंदोलन तेज होता जा रहा था। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह लगभग साढ़े दस बजे विधायक मयूख महर को फोन किया और कहा कि वह सड़क को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि आज ही सड़क के लिए धन आवंटन सहित विभाग को निर्देशित करने का आश्वासन दिया।

सीएम के फोन के बाद विधायक महर ने धरना समाप्त करने का निर्णय लिया । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मामले को संज्ञान में लेना और खुद फोन कर मांग को पूरा करना बेहद महत्व की बात है। इस स्थिति में अब आंदोलन को जारी रखना नैतिक दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

धरना स्थल पर पहुंच कर धरने में बैठे लोगों को इसकी जानकारी देते हुए धरना समाप्त करने को कहा। ग्रामीणों ने भी इस मौके पर विधायक और मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि विधायक के प्रयास से ही यह संभव हो सका है। सीएम द्वारा संज्ञान लिए जाने को अपने आंदोलन की जीत बताई।

धरना संयोजक डीके भट्ट ने कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री ने सड़क के लिए हामी भर दी है। वहीं विधायक ने सरकार द्वारा कदम नहीं उठाए जाने पर अपने संसाधनों से सड़क निर्माण का भरोसा दिलाया है। एक दिसंबर तक सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ नही हुआ तो ग्रामीण फिर से आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय सचिव शमशेर महर, पूर्व सैनिक महादेव भट्ट, लीला देवी, केआर भट्ट, आनंदी, गीता , लीला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मयूख महर, प्रवक्ता भुवन पांडेय बाबी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुंवर सिंह बोहरा , अभिषेक बोहरा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *