Udham Singh Nagar News: रामनगर की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी

उत्तराखंड उधम सिंह नगर
काशीपुर आईएमटी संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि। संवाद
काशीपुर आईएमटी संस्थान में आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि। 
काशीपुर। सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में दो दिवसीय कुमाऊं विवि की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय ड्रॉप रोबॉल (महिला) प्रतियोगिता का समापन हो गया। महिला वर्ग में रामनगर की टीम रुद्रपुर को हराकर ओवर ऑल चैंपियन बनी।

मंगलवार को आईएमटी संस्थान प्रांगण में महिला प्रतियोगिता का डबल वर्ग में पहला मैच एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी व डीएसबी कैंपस नैनीताल के मध्य हुआ जिसमें हल्द्वानी 11-05 व 11-06 से विजयी रही। दूसरा मैच राजकीय महाविद्यालय रामनगर व राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर के मध्य हुआ जिसमें रुद्रपुर 11-05 व 11-07 से विजय रहा। इसी वर्ग का फाइनल मुकाबला हल्द्वानी व रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें रुद्रपुर की टीम 11-09 व 11-09 से विजयी रही।

वहीं सिंगल वर्ग में पहला मैच नैनीताल व हल्द्वानी के मध्य हुआ जिसमें हल्द्वानी की टीम 11-08, 08-11 व 11-06 से विजयी रही। दूसरा मैच रामनगर व रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें रामनगर 11-10 व 11-10 से विजयी रही। इसी वर्ग का फाइनल मैच हल्द्वानी व रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रामनगर 11-08 व 11-08 के स्कोर से विजयी रही। ट्रिपल वर्ग में पहला मैच नैनीताल व हल्द्वानी के बीच हुआ जिसमें नैनीताल 11-09 व 11-09 से विजयी रही। दूसरा मैच रामनगर व रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें रामनगर 11-09 व 11-08 से विजयी रही।
इस वर्ग का फाइनल मुकाबला नैनीताल व रामनगर के मध्य हुआ जिसमें रामनगर की टीम 15-09 व 12-15 से विजयी रही। प्रतियोगिता में रामनगर की टीम ने दो गोल्ड मेडल जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। रुद्रपुर की टीम उप विजेता रही। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि संस्थान के उपाध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया साथ ही कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा का प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आभार जताया।

क्रीड़ाधिकारी डॉ. शर्मा ने बताया चयनित टीम कालिंगा विवि छत्तीसगढ़ की ओर से आयोजित अखिल भारतीय विवि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए जनवरी में रवाना होगी। संचालन क्रीड़ा प्रभारी दीपक गुप्ता ने किया। यहां पर ड्रॉप रोबॉल के राष्ट्रीय निर्णायक अमन कुमार, डॉ. केवल कुमार, पवन कुमार बख्शी, डॉ. निमिषा अग्रवाल, लोकेश पांडे, मंगत राम, ममता मिलवानी, बेबी कौर आदि मौैजूद रहे।

2 thoughts on “Udham Singh Nagar News: रामनगर की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *