संपूर्ण रामायण में सुरक्षा कवच बनकर विराजमान हनुमान वास्तविक जीवन में भी ‘पहरेदार’ ही हैं। इन पात्रों की अभिनय कला पिछले कई वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
विस्तार
धर्मनगरी में बड़ी रामलीला के नाम से विख्यात कमेटी का मंचन दर्शकों को भक्तिमय वातावरण में अंत तक रुकने को मजबूर कर देता है। इस रामलीला कमेटी में अभिनय करने वाले कलाकारों की मंच के नीचे अपनी अलग पहचान है।
इनमें रावण के अभिनेता शहर के मशहूर दंत चिकित्सक हैं तो रामजी हरिद्वार जिले के करोड़पतियों में गिने जाते हैं। संपूर्ण रामायण में सुरक्षा कवच बनकर विराजमान हनुमान वास्तविक जीवन में भी ‘पहरेदार’ ही हैं। इन पात्रों की अभिनय कला पिछले कई वर्षों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है।
कई अन्य कलाकार हैं, जो अपने व्यवसाय को पूरे महीने के लिए त्यागकर केवल रामलीला के रिहर्सल और शाम होते ही मंच पर उसके अभिनय में व्यतीत करते हैं। बड़ी रामलीला कमेटी के आयोजकों के अनुसार कुछ कलाकारों की तीसरी पीढ़ी से भी अधिक बीत गई। इसी कमेटी में वह अलग-अलग पात्र बनकर अभिनय कर रहे हैं। बड़ी रामलीला कमेटी ने कई नामचीन हस्तियों को भी जोड़ा। इनमें कुछ ने तो बड़े शहरों में जाकर अपनी पहचान कायम की।